




बीकानेर। कोरोना से उत्पन्न महामारी के सक्रमंण को बढ़ते प्रसार रोकने एवं संक्रमण की वर्तमान स्थिति के मध्यनजर अतिरिक्त जिला कलक्टर सुनीता चौधरी ने एक आदेश जारी कर सदर थाना क्षेत्र के हनुमानहत्था क्षेत्र,माजीसा बास का क्षेत्र,पुरानी गिन्नाणी क्षेत्र व नयाशहर थाने के रामपुरा बस्ती,ब्लॉक डी मुरलीधर,मौसम विभाग के आगे,ब्लॉक सी,सर्वोदय बस्ती व व्यास कॉलोनी थाने के सुदर्शना नगर व देव नगर के कुछ क्षेत्रो में कफ्र्यू की घोषणा की हैं।