साइकिल यात्रा रैली जयपुर के लिए रवाना

Cycle tour rally leaves for Jaipur
Spread the love

बीकानेर। राजस्थान रोड राइडर्स की साइकिल यात्रा रैली स्वच्छ पर्यावरण और निरोगी राजस्थान के संदेश को लेकर आज बीकानेर से सुजानगढ़ के रास्ते जयपुर के लिये रवाना हुई। महेश्वरी सदन से प्रात: फ्लेग आफॅ सेरेमनी में बीकानेर व्यापार उद्योक मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी, हिमालय परिवार की जिला अध्यक्ष डा. सुषमा बिस्सा, नेशनल एडवेंचर फाउन्डेशन के सचिव आर के शर्मा सहित राजस्थान रोड राइडर्स राइडर्स के सुनील शर्मा, हेमंत शर्मा, अरुणाकर व इंदिरा गहलोत ने हरी झंडी दिखाकर आगे की यात्रा के लिये रवाना किया। इस अवसर पर बालचंद राठी मेमोरियल ट्रस्ट के पदाधिकारियों सहित, विजु बाबु चांडक, भतमल पेडीवाल, दिनेश राठी, किशन लोहिया, मालेश जैन, श्याम तिवारी, विजय शर्मा, रोहिताश्व बिस्सा व अनामिका सहित अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर स्मृति चिन्ह भी प्रदान किये गये। दल में भारतीय वन सेवा के के सी मीणा, राजस्थान रोड राइडर्स के अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह, मिथलेश मीणा, त्रिलोक स्वामी, हर्षवर्द्धन, स्वामी सोहम, अमित सिंगरोहा, राहुल फातनानी, जितेन्द्र पटेल, मोहित पटेल, विक्रम सिंह मीणा, मुकुल कुमार, अमन चौधरी, संस्कार शर्मा, तनुज शेखावत, हिरांश कोठारी रैली में भाग ले रहे है। दल के साथ वीडियोफोटोग्राफी के लिये वरूण त्यागी, मंगल सिंह, गोविन्द शर्मा, सद्दाम व योगश सपोर्ट टीम के रूप में साथ चल रहे है। रैली के सदस्यों ने साइकिलिंग के क्षेत्र में बीकानेर के अन्तर्राष्ट्रीय साइकिल गुरू रामदेव जी व पर्वतारोही मगन बिस्सा के खेल में योगदान के लिये उनका स्मरण किया। उल्लेखनीय है कि रैली जयपुर से 14 दिसम्बर को रवाना होकर ब्यावर, जोधपुर, पोकरण, जैसलमेर, फलौदी होकर कल शाम बीकानेर पहुंची थी। बीकानेर पहुंचने पर इनका भव्य स्वागत किया गया था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply