पॉलिटेक्निक कॉलेज के चारों ओर75 लाख की लागत से बनेगा साईकिल टै्रक

Cycle track to be built around polytechnic college at a cost of 75 lakhs
Spread the love

बीकानेर। पॉलिटेक्निक कॉलेज के चारो ओर नगर निकास न्यास साइकिल ट्रैक का निर्माण करवाएगा। करीब सवा दो किलो मीटर डामरीकृत साइकिल ट्रैक के निर्माण पर 75 लाख की लागत आएगी। इस संबंध में जिला कलक्टर एवं न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने मौके पर पहुंच कर संभावित साईकिल ट्रैक के एरिया का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि पॉलिटेक्निक कॉलेज की चार दीवार के पास हुए अतिक्रमण चिन्हित करें और उन्हें हटाने की कार्यवाही की जाएं, साथ ही ट्रैक के बीच में आने वाले विद्युत पोल को हटाने की भी कार्यवाही करे। उन्होंने दीवार के चारों ओर बबूल के पेड़ो की इस प्रकार से छंगाई करे, कि पेड़ों को नुकसान न हो। जिला कलक्टर ने कहा कि आगामी 2 दिनों में इस सम्पूर्ण कार्य का तकमीना बनाकर प्र्रस्तुत करे। नगर निकास न्यास सचिव मेघराज सिंह मीणा ने बताया कि यह ट्रैक सार्दुल गंज सर्किल, पॉलिटेक्निक रोड, नई शिवबाड़ी रोड़ वर्धमान हॉस्पिटल के सामने, व्यास कॉलोनी के एंट्री चैराहे से होते हुए सादुल गंज सर्किल तक महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल, पॉलिटेक्निक कॉलेज के चार दीवारी से सटते हुए 3 मीटर की चौड़ाई का बनाया जाएगा। इस अवसर पर यूआईटी के अधीक्षण अभियंता भवंरू खां मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply