बीकानेर में अपना दमखम दिखाएंगे साइक्लिस्ट

Cyclists will show their power in Bikaner
Spread the love

बीकानेर। राजस्थान स्टेट रोड साइक्लिंग चैम्पियनशिप दो दिवसीय प्रतियोगिता बीकानेर में 6 व 7 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। नोखा के विष्णु ग्रुप के सहयोग से होने जा रही इस प्रतियोगिता में 19 जिलों के 200 से ज्यादा खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन के प्रदेश सचिव ओमप्रकाश विश्वकर्मा ने बताया कि नाल रोड पर होने वाली प्रतियोगिता में विजेता होने वाले खिलाड़ी नेशनल प्रतिगियोता में भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सेफ खेल में स्वर्ण पदक विजेता मनोहर लाल विश्नोई भी हिस्सेदारी निभा रहे है। मुख्य प्रायोजक श्री विष्णु ग्रुप नोखा के डायरेक्टर रामकि शन डेलू ने बताया कि बीकानेर में साईक्लिंग खेल को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से विष्णु ग्रुप हर संभव मदद कर रहा है। ताकि बीकानेर के खिलाड़ी का हौसला बढ़ सके और जिले के साइक्लिस्टि देशभर में बीकानेर का नाम रोशन कर सकें। इस मौके पर श्री विष्णु ग्रुप के एमडी कृष्ण लाल डेलू,एसोसिएशन के रतनलाल सुथार,सुखदेव गहलोत भी मौजूद रहे।
पांच वर्गों में होगी प्रतियोगिता
विश्वकर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता पांच वर्गों में आयोजित की जाएगी। जिसमें अंडर-14,अंडर-16,अंडर-18,अंडर-23 और सीनियर वर्ग के खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रथम तीन स्थान पाने वाले खिलाडिय़ों क ो क्रमश:एक लाख,पचास हजार व पच्चीस हजार रूपये के पुरस्कार दिए जाएंगे। खिलाडिय़ों के रहने की व्यवस्था मोहता धर्मशाला में की गई है। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत स्पर्धा में ये खिलाड़ी 20 से 40 किमी में अपना दम दिखाएंगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply