


बीकानेर। विवाह उत्सव में हर किसी व्यक्ति को खुशियां मनाने का हक है लेकिन एक दलित परिवार को खुशियां मनाना महंगा पड़ गया गांव के ही कुछ लोगों द्वारा जाति सूचक गालियां निकालकर अपमानित किया गया और जब इसका विरोध किया गया तो जान से मारने की धमकी दी गई ।ऐसा ही मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के कुन्तासर गांव से सामने आया है जहां गांव के ही पीडि़त शेराराम पुत्र कानाराम मेघवाल ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया हैं जिसमें आरोप लगाया गया कि परिवार के सदस्य के घर विवाह कार्यक्रम था तो घर में नाच गाने का प्रोग्राम चल रहा था इस दौरान घर के पास एक दुकान पर पहुंचे कुछ लोगों द्वारा इस पर आपत्ति दर्ज की गई और जाति सूचक गलियां निकालकर उन्हें अपमानित किया गया बाद में युवक को द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। वहीं आरोपियों द्वारा पिकअप गाड़ी से गेट भी तोड़ दिया गया पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक गोमाराम को सौंप गई है।