


बीकानेर। स्पेशल गु्रप ऑफ पुलिस अजमेर की सूचना के आधार पर दंतौर थाना पुलिस ने खाजूवाला के पूर्व प्रधान के नाम से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के आरोपी दंतौर पुलिस थानान्तर्गत चक 04 डीडब्ल्यूडी निवासी संजय उर्फ संजय चौधरी को दस्तायाब कर उसे अजमेर एसओजी के सुपुर्द कर दिया है। दंतौर थानाधिकारी चन्द्रभान चोटिया ने बताया कि महिला उत्पीडऩ से संबंधित मामला आईटी एक्ट व विभिन्न धाराओं के तहत् एसओजी जयपुर में दर्ज है। उक्त मामले में आरोपी पिछले छह माह से फरार चल रहा था। उक्त मामले में एसओजी अजमेर की मेल से 06 अप्रैल को उक्त आरोपी को दस्तायाब करने के निर्देश मिले थे। उसी आधार पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में एसपी कार्यालय के साइबर सैल के हेड कांस्टेबल दिलीप सिंह की मुख्य भूमिका रही। गौरतलब है कि खाजूवाला की पूर्व प्रधान के खिलाफ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था। इस आशय का पूर्व प्रधान ने मामला दर्ज करवाया था। जिसकी जांच एसओजी की ओर से की जा रही है।