


बीकानेर। इस सत्र में राजस्थानभर में सरकारी व निजी स्कूलों में 9 से 12वीं कक्षा तक दाखिले की तारीख को बढ़ाया गया है। यह तारीख 16 अगस्त की गई है। इस आशय के आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने मंगलवार को जारी किए है। पहले यह तिथि 31 जुलाई थी। प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं होने के बाद अब अंतिम तिथि को बढ़ाकर 16 अगस्त कर दी है। अब कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थी इस तिथि तक सरकारी व निजी स्कूलों में प्रवेश ले सकेंगे। जबकि आठवीं कक्षा तक पूरे साल प्रवेश ले सकेंगे।