


बीकानेर। बीकानेर संभाग में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पुत्रवधू को महज घर से इसलिए निकाल दिया गया कि उसने पहली संतान के रूप में एक बेटी को जन्म दिया। हनुमानगढ़ के आबोहर में रहने वाली इस युवती का विवाह 2020 में टिब्बी में रहने वाले राहुल नामक युवक के साथ हुआ था। गर्भवती होने के साथ ससुराल वालों के परेशान करने पर वह अपने पीहर आ गई। जहां उसके यहां पुत्री का जन्नम हुआ। इससे ससुराल वाले नाराज रहे तथा उन्होंने कई दिनों तक न तो मिलने आए और न ही बात की। बाद में बिचौलिए के कहने पर वह उसको लेने के लिए पहुंचे और बेटी होने का ताना देने लगे। बताया जाता है कि बाद में समझाइश के लिए पहुंची मां के साथ ससुराल वालों ने मारपीट करते हुए उसे व उसकी मां को घर से बाहर निकाल दिया।