गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से काम पूर्ण करवाने की निर्देश

Spread the love

बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के बकाया कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समुचित मापदंडों की अनुपालना के साथ बकाया कार्यों को समय पर करवाया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 में हर घर तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसके मध्य नजर मिशन के कार्यों को पूरा करवाएं। जो कार्यादेश जारी हो गए हैं उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाए। जल संरक्षण के प्रति जागरूकता गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान दें। बैठक में मिशन के मेजर प्रोजेक्ट के कार्यों में धीमी गति पर जिला कलेक्टर ने असंतोष प्रकट किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि यदि कार्य समय पर पूरा नहीं होता है तो संबंधित ठेकेदार को नोटिस देते हुए जुर्माना लगाएं। बैठक में पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित सहित विभाग के अभियंता उपस्थित रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.