


बीकानेर। कोडमदेसर तालाब में युवक का तैरता हुआ शव मिला। मृतक की पहचान रानी बाजार निवासी 30 वर्षीय दिवाकर यादव के रूप में हुई है। नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण के अनुसार युवक का शव साढ़े सात बजे मिला था। जबकि वह घर से शाम साढ़े पांच बजे एक्टिवा में निकल गया था। दिवाकर ने घर से निकलने से पहले मोबाइल, अंगूठी, सोने की चेन आदि घर पर रख दिए थे। उसके निकलने के कुछ देर बाद परिजनों ने कोटगेट पुलिस थाने में घटना की जानकारी भी करवाई। पुलिस ने उसकी तलाश के प्रयास किए, सीसीटीवी फुटेज खंगाले। लेकिन महज दो घंटे बाद ही उसकी बॉडी कोडमदेसर के तालाब में मिली। मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। सीआई विक्रम सिंह के अनुसार प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। मामले की जांच जारी है। अगर आत्महत्या की तो इसके पीछे क्या कारण रहे। हालांकि परिजनों से झगड़े की कोई आशंका नहीं लगी।