


बीकानेर। शहर के व्यस्ततम क्षेत्र रानीबाजार में आज सुबह एक पेड़ से लटके युवक के शव से क्षेत्रवासियों में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार रानीबाजार स्थित पुलिया के नीचे बने नाले के पास स्थित एक पेड़ से कपड़े में एक युवक का शव लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे। हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह आत्महत्या है या हत्या। पुलिस ने शव को नीचे उतार लिया है। इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।