


बीकानेर। शहर के चौखूंटी रेलवे क्रासिंग एरिया में खुले नाले में एक व्यक्ति का शव मिला है। शव औंधे मुंह गिरा हुआ था, जिसे सुबह सवेरे आसपास के लोगों ने देखा। नयाशहर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचा दिया है। मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। नयाशहर थानाधिकारी गोविन्द व्यास ने बताया कि चौखूंटी के पास स्थित एक खुले नाले में शव मिला है। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। हाल फिलहाल अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।