


बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र में जयपुर रोड मार्ग पर स्थित वृंदावन एनक्लेव कॉलोनी के पास एक कार में शव मिला। जिससे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में जयपुर मार्ग स्थित वृंदावन एनक्लेव कॉलोनी से थोड़ा आगे कार में एक युवक का शव मिला है। इसकी सूचना मिलने के साथ सीओ सदर पवन कुमार भदौरिया व थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज मौके पर पहुंचे। युवक का गला घोंटकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही हैं। मृतक की शिनाख्त उदासर निवासी चतराराम के रूप में हुई है। पुलिस ने फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि लगभग ढाई-तीन माह पहले इसी जयपुर मार्ग पर एक युवक का पहले भी शव मिल चुका है। हालांकि इस हत्या से पुलिस पहले ही पर्दा उठा चुकी हैं।