


बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र में जयपुर रोड पर वृंदावन कॉलोनी के सामने स्थित एक स्थित खाली भूखण्ड में अधेड़ का शव मिला है। जिसकी सूचना मिलने पर जेएनवीसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। मृतक की पहचान रिड़मलसर सिपाहियान निवासी मांगीलाल मेघवाल के रूप में हुई है। थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि आज सुबह जयपुर रोड़ स्थित वृंदावन एन्क्लेव के सामने स्थित एक खाली भूखण्ड में मांगीलाल का शव मिला। मांगीलाल का सिर फूटा हुआ था। भूखण्ड़ की रखवाली करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया है कि वह बीती रात साढ़े सात बजे एक खाली भूखण्ड से गया तब तक वहां कोई नहीं था। सुबह साढ़े नौ बजे जब वह वापिस आया तो मांगीलाल का शव मिला। रखवाली कर्ता मांगीलाल को जानता था। वहीं परिजनों ने बताया है कि मांगीलाल शराबी था तथा घर पर कभी कभी ही आता था। वह कोई काम काज नहीं करता था। पुलिस के अनुसार मांगीलाल के पुत्र के आने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।