


बीकानेर। बीकानेर के नापासर क्षेत्र में दो दिन पहले मिले युवक के शव मामले में नया मोड सामने आया है। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ नापासर थाने में रिपोर्ट दी है। बता दें कि दो दिन पहले रामसर -मूंडसर मार्ग (मुडिया रोड) पर रामसर से थोड़ा पहले रामसर निवासी जगदीश मेघवाल पुत्र गोपालराम का शव मिला था। मृतक के भाई प्रभुराम मेघवाल ने हत्या का अंदेशा जताते हुए अज्ञात के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। आरोप लगाया है कि अज्ञात ने उसके भाई की हत्या कर शव को मूंडसर मार्ग के निकट मेघाराम के खेत में फेंक दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।