


बीकानेर। रामदेवरा जा रहे युवक की बीच रास्ते में हत्या का मामला सामने आया है। जिसकी लाश रेलवे ट्रैक मिली। इसको लेकर मंगलवार सुबह महाजन थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था, जिसकी मर्ग दर्ज की गई थी। इससे पहले उसकी गुमशुदगी करणपुर थाने में थी। महाजन कस्बे से करीब पांच-सात किलोमीटर दूर अरजनसर की तरफ रेलवे के पिलर नंबर 196 के पास मिले युवक के शव के मामले में परिजनों ने महाजन थाने हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। श्रीकरणपुर थाना क्षेत्र के 14 एस मांझीवाला निवासी लखासिंह ने रिपोर्ट में बताया कि परिवादी के छोटे भाई रतनसिंह के साथ 19 जुलाई को गांव के ही विक्रमसिंह का झगड़ा हुआ था। इसका मुकदमा श्रीकरणपुर थाने में दर्ज है। आरोप है कि इसके बाद विक्रमसिंह व उसके परिवार के लोग रतनसिंह से रंजिश रखने लगे। चार दिन पहले भाई रतनसिंह रामदेवरा गया था। वह 18 सितम्बर को दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन से वापस गांव आ रहा था। महाजन के पास ट्रेन में रतन सिंह के साथ तीन चार युवकों ने मारपीट का प्रयास किया। रतन सिंह ने फोन कर परिवादी को घटना की जानकारी दी। महाजन पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।