


बीकानेर। दो दिन पूर्व अपने घर से निकले टैक्सी चालक की तलाश के बाद सोमवार को बम्बलू गांव से तीन किलोमीटर दूर रोही में एक शव मिला है। जिसकी शिनाख्त जामसर थाना क्षेत्र के बम्बलू गांव निवासी घनश्याम पुत्र केसराराम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है घनश्याम 3 दिसम्बर को अपने घर से टैक्सी लेकर निकला था। इसकी सूचना मिलने के बाद जामसर थानाधिकारी इन्द्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है।