


बीकानेर। जिले के पूगल थाना क्षेत्र की आरडी 682 के पास इंदिरा गांधी नहर के पास जूते और पर्स मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 13 दिसम्बर को खारी चारणान निवासी मुकेश कुमावत (18) अपने घर से बिना कहे निकल गया था। इसके बाद मंगलवार को मुकेश कुमावत का शव आरडी 750 के पास मिला है। लगातार पांच दिन गोताखोरों की टीम और एसडीआरएफ की टीम नहर में युवक की तलाश कर रही थी, जिसके बाद मंगलवार को युवक का शव मिला है। इस संबंध में मृतक के भाई राजकुमार ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।