


बीकानेर। जिले के लूनकरणसर में इंदिरा गांधी नहर में 15-20 वर्षीय युवक का शव बहकर आया है। ग्रामीणों द्वारा नहर में शव देखने पर सूचित किया। इस पर पुलिस व नहर विभाग के अधिकारियों ने शव को निकलवाकर मोर्चरी में रखवाया है। युवक का शव बुरी तरह खराब हो चुका है जिसकी शिनाख्त में काफी परेशानी हो रही है। माना जा रहा है कि काफी दिन से ये शव नहर में रहा है। फिलहाल लूणकरनसर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है, जहां परिजनों के नहीं आने की स्थिति में अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। कंवरसेन लिफ्ट नहर की पीपेरा पम्पिंग स्टेशन में लोगों ने शव को देखा था। इस बारे में नहर विभाग के अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी गई। ये शव नहर में पीछे से बहकर आया है। पम्पिंग स्टेशन के कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी। शव पूरी तरह खराब हो चुका है। ऐसे में चेहरा भी नजर नहीं आ रहा है। इसके बाद पुलिस ने कर्मचारियों व आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। लूणकरणसर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में ये शव रखवाया है। पुलिस के अनुसार, युवक के हाथ पर धागा बंधा हुआ है। जिसकी 15-20 वर्ष करीब लग रही है तथा चौकड़ी की शर्ट व लोवर पहना हुआ है। शव की हालत काफी खराब होने के कारण शिनाख्त हो पाना काफी मुश्किल है। परंतु फिर भी नियमानुसार शव की शिनाख्त के लिए शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। तीन दिन बाद भी शव की कोई शिनाख्त नहीं हुई तो उसका अंतिम संस्कार करवा दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने स्वयं के स्तर पर ही इस घटना को लेकर मर्ग दर्ज की है।