


बीकानेर। बीकानेर जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में एक युवक के गलती से जहर पीने से मौत का मामला सामने आया है। इस आशय की मृग रिपोर्ट मृतक के भाई मनुाराम राव ने दर्ज करवाई है। घटना 1 जून को कोलायत में प्रार्थी के घर की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि 1 जून को उसके छोटे भाई अनुराम ने गलती से जहर पी लिया। जिसके चलते उसकी तबीयत खराब हो गयी। जहां से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।