


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। बीकानेर जिले के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में स्थित कृष्णा अस्पताल में उपचार के लिए आए व्यक्ति की नीचे गिरने से मौत का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट मृतक के बेटे अशोक कुमार स्वामी ने दर्ज करवाई है। घटना 13 जून को जेएनवीसी क्षेत्र में कृष्णा अस्पताल की है। परिवादी का कहना है कि उसके पिता जयप्रकाश जो कि 54 वर्ष के थे। 10 जून को ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया और 11 जून को चिकित्सकों द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल की ऊपरी मंजिल में भर्ती कर दिया गया। 13 जून की दोपहर को अचानक उसके पिता ऊपरी मंजिल से गिर गए। जिन्हें गंभीर चोटें लगी और मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।