


बीकानेर। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जिस अंदाज में जान से मारने की धमकी मिली थी, उसी तरह का मामला राजस्थान में भी सामने आया है। जोधपुर में सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत को धमकी मिली है। खास बात यह है कि जिस तरह का लेटर सलमान खान के पिता सलीम खान को दिया गया था, उसी तरह का लेटर एडवोकेट सारस्वत को भी मिला है। लिखा है- दुश्मन का दोस्त दुश्मन। मूसेवाला जैसा हाल करने की धमकी दी गई है। सलमान के लेटर पर धमकी देने वाले ने ‘रुक्च-त्रक्च’ लिखा था। एडवोकेट को भेजे गए लेटर पर भी ‘रुक्च-त्रक्च’ लिखा गया है। इसलिए दोनों मामलों को (लॉरेंस विश्नोई और गोल्डी बराड़) जोडक़र देखा जा रहा है।
यह है मामला
एडवोकेट हस्तीमल सारस्वत ने जोधपुर के महामंदिर थाने में शिकायत दी है। उन्होंने बताया- मैं सवा महीने से अमेरिका में था। 30 जून की शाम जोधपुर पहुंचा हूं। 3 जुलाई की रात करीब 11 बजे मेरे जूनियर एडवोकेट जितेंद्र प्रसाद बिश्नोई मेरे घर आए थे। जितेंद्र ने मुझे बताया- 1 जुलाई सुबह 10.30 बजे ओल्ड हाईकोर्ट स्थित जुबली चेंबर के 8 नंबर रूम की कुंडी में एक लेटर अटका मिला। लेटर में मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। 4 जुलाई को राज्यपाल से मिलने जयपुर जाना था। इसलिए महामंदिर थाना अधिकारी को धमकी भरा लेटर वॉट्सऐप कर पूरी जानकारी दी।
आवास पर गनमैन तैनात
महामंदिर थाना अधिकारी लेखराज सियाग ने बताया कि मामला दर्ज कर गनमैन रमेश नायक को उनके पावटा बी रोड स्थित घर के बाहर तैनात कर दिया गया है। जांच शुरू कर दी गई है।