


बीकानेर। कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए कलक्टरी सभागार में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए आम जनता को जागरूक करने का निर्णय लिया गया, जिसमें हम आम जनता को इस महामारी से निपटने के लिए कैसे जागरूक कर सके। बैठक में पीबीएम हेल्प कमेटी की ओर से संयोजक एडवोकेट बजरंग छिंपा, अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित सिविल डिफेंस संस्थान के कालु राम चौधरी, विमल कुमार बिनावरा ने भी भाग लिया और बीकानेर की आम जनता को घर-घर जाकर इस बीमारी से बचाने के लिए जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन को भरोसा दिया। जिला प्रशासन की ओर से बैठक में जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम, एडीएम प्रशासन ए एच गौरी, नगर निगम आयुक्त डॉ खुशाल यादव, ट्रेनी आईएएस कनिष्क कटारिया, सीएमएचओ डॉ. बी एल मीणा, उपायुक्त डॉ. अर्चना व्यास, जनसम्पर्क उपनिदेशक विकास हर्ष मौजूद रहे।