


बीकानेर। मुख्यमंत्री द्वारा संपूर्ण राज्य में रात 8 बजे के बाद शराब बिक्री बंद करने की घोषणा के बाद रविवार को पुलिस मुख्यालय ने स्थानीय पुलिसकर्मियों की जांच के लिए डिकॉय ऑपरेशन किया। डीजीपी उमेश मिश्रा के अनुसार मुख्यालय से टीमें जयपुर दक्षिण, डूंगरपुर, उदयपुर, हनुमानगढ़, बीकानेर, सिरोही, पाली, जोधपुर पूर्व व पश्चिम, चूरू एवं चित्तौडग़ढ़ भेजी गई। जिन्होंने जयपुर के मानसरोवर, डूंगरपुर के बिछीवाड़ा व सागवाड़ा, उदयपुर के हिरण मगरी, हनुमानगढ़ टाउन, बीकनेर के कोटगेट व नोखा, सिरोही के शिवगंज, पाली के बैर, जैतारण, जोधपुर पर्व के रातानाडा, पश्चिम के प्रताप नगर, प्रताप नगर सदर, चूरू व सुजानगढ़ थाना इलाके में डिकॉय ऑपरेशन किया। जहां रात आठ बजे के बाद भी शराब बिक रही थी। चित्तौडग़ढ़ जिले में कोई अनियमितता नहीं मिली। 17 जगह पर मिली अनियमितता के कारण वहां के एसएचओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने के आदेश जारी कर दिए है।