जमीन खरीद का बैयनामा नहीं कराया, पांच लाख रुपए हड़पने का आरोप, मामला दर्ज

Spread the love

बीकानेर। जमीन खरीद के एक मामले में परिवादी के पांच रुपए हड़पने का प्ररकण सामने आया है।इस संबंध में शिवबाड़ी निवासी परिवादी मनमोहन धवल पुत्र भीखाराम ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 जून को कचहरी परिसर में जगदीश पुत्र मंगतूराम हरिजन, राकेश पुत्र पूनमचंद हरिजन से परिवादी ने एक जमीन खरीद की और उसके 5 लाख रुपए दे दिए। शेष रुपए बैयनामा करवाने पर देना तय हुआ,
जब परिवादी मनमोहन ने दस्तावेज तैयार कराने के लिए कहा तो अप्रार्थीगण उसे टालते रहे, बाद में पता चला कि उक्त भूमि के दस्तावेज (बैयनामा)तो दूसरे के नाम हो रखे हैं। परिवादी को 5 लाख रुपए वापिस देने से भी मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक अरुण कुमार मिश्रा को सौंपी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.