






अक्कासर। अक्कासर गांव में पॉजिटिव आने के बाद पिछले 12 मई से गांव में कफ्र्यू लगा हुआ और अभी तक गांव में कफ्र्यू को लेकर कोई विशेष छूट नहीं दी गई है। जिससे ग्रामवासियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में परचून की दुकानें, आटा चक्की, दूध डेयरी, पेट्रोल पम्प, बैंक, एटीएम, सब्जी की दुकान नहीं खुलने से ग्रामीण बहुत परेशान है। इस दौरान ग्रामीण गांव से बाहर भी नहीं निकल सकते है। इधर किसानों के बुवाई में डीजल न मिलने से बाधा पहुंच रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन को पत्र के माध्यम से गुहार लगाई है कि कफ्र्यू में ढील देवे ताकि परेशानियों से निजात दिलावे।