


बीकानेर। बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से फिरौती का मामला सामने आया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार सुदर्शना नगर निवासी मनीष बादलानी ने इस संबंध में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई है। व्यापारी मनीष ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंगलवार को दो अलग अलग कॉल आये बात होने से पहले ही फोन कट गया। जिसके बाद उन्हें एक ऑडियो मैसेज भेजा गया। जिसमें उसे बर्बाद करने की धमकी और जान से मारने की धमकी मिली है।