






बीकानेर। गंगासागर फाउण्डेशन ने गरीब असहाय लोगों को नि:शुल्क गेहूं वितरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पर पत्र लिखा है। फाउण्डेशन ने अध्यक्ष हेमन्त कातेला ने बताया कि कोविड-19 के कहर से सभी वर्गों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है। इस दौरान गरीब असहाय लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कातेला ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद भी कुछ परिवारों को खाद्यय सामग्री से वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा खाद्य सुरक्षा में नाम नहीं जुड़े होने पर भी 10 किलो गेहूं उपलब्ध करवाने के लिए ट्वीट किया लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसको लेकर रसद विभाग अधिकारियों से बातचीत करने पर असंतोषजनक जवाब दिया जा रहा है। ऐसे हालातों के कुछ परिवारों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।