






अक्कासर। लॉक डाउन के चलते गांव से लोगों का शहरों में आवागमन नही हो पा रहा है। इसलिए ग्रामीणों ने एक रोडवेज बस का संचालन करने की मांग की है। गांव के बुजुर्ग रामेश्वर लाल गोदारा, नेनु राम गोदारा ने बताया कि ग्रामीणों को दवाई और अन्य सामग्री बीकानेर से लानी पड़ती है। इसी तरह किसान भी अपने खाद और बीज बीकानेर मंडी से लाते है। सब्जी भी लोग निजी वाहन से ला रहे है। ऐसे में किसानों और ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है गोदारा ने एक रोडवेज चालू करने की मांग की है।