विमंदित महिला के साथ आठ माह से देहशोषण, गर्भवती होने पर सच आया सामने

Depressed woman was abused for eight months, the truth came to the fore when she was pregnant
Spread the love

बीकानेर। मानसिक रूप से कमजोर महिला के साथ लगातार हो रहे देहशोषण का सच उसके पेट के फूलने पर सामने आया। मामला श्रीडूंगरगढ़ का है। शुक्रवार सवेरे इस आशय का मामला थाने में दर्ज किया गया है। थानाधिकारी वेदपाल श्योराण ने बताया कि पीडि़ता मानसिक रूप से कमजोर है तथा ससुराल वालों के छोड़ देने के बाद पिछले 10 माह से अपने भाई के घर श्रीडूंगरगढ़ रह रही है। उसके साथ हो रहे देहशोषण की बात वह मानसिक स्थिति के चलते परिजनों को नहीं बता पाई। बताया जाता है कि पीडि़ता के गर्भ में छह माह का बच्चा पल रहा है तथा पेट फूलने पर बात परिजनों के सामने आई। पीडि़ता के भाई ने थाने में उपस्थित होकर अपने ही पड़ौसी के खिलाफ मानसिक रूप से कमजोर बहन के साथ पिछले आठ माह से देहशोषण करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.