


बीकानेर। देश-विदेश में अपनी अलग छवि से विख्यात बीकानेर के लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर को चोरों ने निशाना बनाते हुए वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने मंदिर के दान पात्र के ताले तोड़कर नगदी चोरी कर ले गए है। यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। गौरतलब है कि बीकानेर के नगर सेठ श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर में चार दान पत्र लगे हुए है। इनमें से आए दिन किसी न किसी दान पात्र के ताले टूट रहे है। पुलिस की ओर से लगातार गश्त भी की जा रही है तथा हर वक्त इस क्षेत्र में तीन-चार पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहते है। इसके बावजूद एक बार फिर मंदिर के दान पात्र के ताले टूट गए। मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंगलवार को सवेरे जब मंदिर पहुंचे तो दानपात्र के ताले टूटे मिले तथा इसमें दान की राशि नदारद मिली।