


बीकानेर। एक बार फिर ससुर और बहू के रिश्ते को लेकर मामला सामने आया है। जिसमें ससुर से अपने बेटे की बहू पर गलत नियती से उसकी चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म का प्रयास किया है। इस संबंध में पीडि़ता ने थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादिया का आरोप है कि दहेज में कार नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने मिलीभगत से इस दुष्कर्म जैसे घिनौने षडय़ंत्र को अंजाम दिया। आरोपी पक्ष पंजाब का निवासी है। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल मुआयना करवाया है। पुलिस के मुताबिक हनुमानगढ़ जिले के एक गांव की एक महिला ने ने बताया कि उसकी शादी 2018 में पंजाब के फाजिल्का जिले के किलियांवाली गांव में हुई थी। दहेज में कार नहीं देने पर ससुराल वाले परेशान करने लगे। इस बीच कई बार मायके गई। वापस ससुराल आती तो मारपीट कर परेशान किया जाता। कुछ समय बाद ससुर ने कमरे में बुलाकर चाय लाने को कहा। चाय देने कमरे गई तो नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया। मायके वालों ने बात की तो कार ना देने का उलाहना दिया। पीडि़ता ने पति गुरभेज सिंह,ससुर जगसीर सिंह और अन्य रिश्तेदार सुखदीप कौर और कमलदीप कौर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया है।