लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी संग होली का लिया आनंद

Devotees enjoy Holi with Thakur ji in Laxminath ji temple
Spread the love

बीकानेर। श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति की ओर से श्री लक्ष्मीनाथ जी मन्दिर परिसर में ‘ठाकुर जी संग महारास लीला एवं फूलों की होली’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि श्रद्धालुओं के जय श्री लक्ष्मी नाथ जी की, जय श्री कृष्ण, राधे के जैकारों के बीच कार्यक्रम में डीग (भरतपुर) के पंडित विष्णु शर्मा के ब्रज लोक कला मंच के 25 सदस्यों ने बृज-धाम वंदना, अनूठी महारास लीला, डांडिया रार मयूर नृत्य दीपक नृत्य, बरसाने की ल_ मार होली, चरकु नृत्य तथा ठाकुर जी के संग फूलों की होली आदि रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष के जनार्दन कल्ला, महापौर सुशील राजपुरोहित, संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, सेवादल के राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कल्ला, भाजपा के महासचिव मोहन सुराणा, अतिरिक्त जिला कलक्टश्र अरुण शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन बलदेवराम धोजक, एस बी आई के उप महाप्रबंधक सुशील कुमार, सहायक महा प्रबंधक अनिल सहाय, सुजीत सुमन, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय आचार्य थे। समिति के श्रीरतन तम्बोली, मनोज सेवग, अशोक सोनी, शिवचंद तिवाड़ी, हरी प्रकाश सोनी, विजय बागड़ी, गिरिराज खेरीवाल, शिवप्रकाश सोनी, विनोद महात्मा, धीरज जैन, कंवरलाल पंवार आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया।

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.