दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप-ट्रक में भिड़ंत, 9 जने घायल

बीकानेर। जिले के कोलायत क्षेत्र में गुरूवार को हाईवे पर अचानक एक टायर फट जाने से गाड़ी पलट गई। जिससे उसमें सवार एक जने की मौत हो गई व चार जने घायल हो गये। यह हादसा कोलायत के नोखड़ा के पास हुआ। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से पीबीएम ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया गया। बताया जा रहा है सभी रामदेवरा दर्शन कर वापस लौट रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में तेजा देवी, पियूष, सरिता व गजेंद्र घायल हो गए। यह सभी बांद्रा बास निवासी बताए जा रहे है।
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर स्थित भभूता सिद्ध के धोक लगाने जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप की सामने से आ रहे ट्रक में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 9 जने घायल हो गए। घायलों को रतनगढ़ के अस्पताल में लाया गया। घटना की सूचना मिलने पर रतनगढ़ थाने के एसआई गिरधारी सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों से हादसे की जानकारी ली। यह हादसा रतनगढ़ तहसील में एनएच-11 पर हुआ। जानकारी के अनुसार रेवाड़ी से पिकअप में सवार होकर श्रद्धालु भभूता सिद्ध के धोक लगाने बीकानेर जा रहे थे। पिकअप में करीब 16 लोग सवार थे। एनएच 11 पर टीडियासर टोल और बीरमसर के बीच पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप में सवार 2 वर्षीय बच्चे सहित 9 लोग घायल हो गए। घायलों को हाईवे टोल की एंबुलेंस ने रतनगढ़ के जालान अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने घायलों का इलाज शुरू किया।
ये हुआ घायल
हादसे में रेवाड़ी निवासी एसएस यादव (57), संजना (15), सतवीर (58), राजूराम (47), जयवीर (31), पवन (11), रेणू (35), रजनी (35) और 2 साल का मयंक घायल हो गए। घायलों में संजना, जयवीर, राजूराम और रेणू की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.