


बीकानेर। बीकानेर स्थित भभूता सिद्ध के धोक लगाने जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप की सामने से आ रहे ट्रक में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 9 जने घायल हो गए। घायलों को रतनगढ़ के अस्पताल में लाया गया। घटना की सूचना मिलने पर रतनगढ़ थाने के एसआई गिरधारी सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों से हादसे की जानकारी ली। यह हादसा रतनगढ़ तहसील में एनएच-11 पर हुआ। जानकारी के अनुसार रेवाड़ी से पिकअप में सवार होकर श्रद्धालु भभूता सिद्ध के धोक लगाने बीकानेर जा रहे थे। पिकअप में करीब 16 लोग सवार थे। एनएच 11 पर टीडियासर टोल और बीरमसर के बीच पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप में सवार 2 वर्षीय बच्चे सहित 9 लोग घायल हो गए। घायलों को हाईवे टोल की एंबुलेंस ने रतनगढ़ के जालान अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने घायलों का इलाज शुरू किया।
ये हुआ घायल
हादसे में रेवाड़ी निवासी एसएस यादव (57), संजना (15), सतवीर (58), राजूराम (47), जयवीर (31), पवन (11), रेणू (35), रजनी (35) और 2 साल का मयंक घायल हो गए। घायलों में संजना, जयवीर, राजूराम और रेणू की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया।