


बीकानेर। अयोध्या में चल रहे राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर बीकानेर भी भगवामय हो गया। आज के दिन चहुंओर जय श्री राम के नारों से धर्मनगरी गूंज उठी। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त नेतृत्व में तुलसी सर्किल स्थित राम मंदिर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बजरंग दल के दुर्गासिंह शेखावत ने भगवान राम की पूजा-अर्चना की गई। उसके बाद वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाई और एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाईयां दी। इस मौके पर बजरंग दल व विहिप के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।