


बीकानेर। स्वर्गीय रामचंद्र सिहाग (राष्ट्रीय स्तर के कुश्ती पहलवान) की स्मृति में प्रथम विशाल रक्तदान शिविर 04 अप्रैल को बरजांगसर बीकानेर में आयोजित किया जाएगा। स्वर्गीय रामचन्द्र सिहाग का 04 अप्रेल 2021 को आकस्मिक निधन हो गया था। उनकी प्रथम पुण्य तिथि 04 अप्रैल 2022 को टीम सावधान इण्डिया 077 के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया की प्रेरणा से राम चन्द्र सिहाग पहलवान स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट बजरांगसर, बीकानेर की ओर से गांव बरजांगसर स्थित माँ करणी कंप्यूटराइज्ड धर्म कांटा प्रागंण में प्रात: 9 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। ट्रस्ट के अध्य्क्ष रामलाल सिहाग ने बताया कि शिविर के विशिष्ट अतिथि पीबीएम अस्पताल बीकानेर के सुपरिटेंडेंट परमेन्द्र सिरोही होंगे। अतिथि रेड एंड व्हाइट बहादुरी पुरुस्कार विजेता, 129बार रक्तदान कर्ता,साबधान इण्डिया 077 के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया होंगे। शिविर का आयेजन प्रियंका सिहाग (पूर्व सरपंच बरजा गसर) तथा समस्त गांव वासी होंगे। इस विशाल रक्त दान शिविर में पीबीएम अस्प्ताल के रक्त कोष विभाग की ओर से सहयोग प्रदान करते हुए रक्त का संग्रहण किया जाएगा। रक्त कोष प्रभारी डॉक्टर पीसी महावर के निर्देशन में रक्त कोष की टीम अपनी सेवाएं देगी। ट्रस्ट के अध्यक्ष पहलवान रामलाल सिहाग ने बताया कि इस शिविर में स्वेक्षिक रूप से रक्त दान करने वाले रक्तदाता का प्रस्सति पत्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जावेगा। साथ ही शिविर में आने वाले अतिथियों आदि का भी सम्मान ट्रस्ट की ओर से किया जावेगा। सावधान इण्डिया 077 के उपाध्यक्ष बजरंग सोनी ने बताया कि इस पुनीत अवसर टीम सावधान इण्डिया 077 के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया द्वारा 130वीं बार रक्त दान किया जावेगा। ट्रस्ट की ओर से ठाकुर भदौरिया को मरुधरा का सर्वश्रेस्ठ, रक्तदाता रत्न अवार्ड, उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।