सावधानी और सतर्कता रखते हुए कोरोना जैसी बीमारी से बचा जा सकता है

Disease like corona can be avoided by keeping caution and vigilance
Spread the love

बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में कोविड-19 जागरुकता अभियान के तहत मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। विश्वविद्यालय परिसर के समस्त कार्यालयों एवं महाविद्यालयों को सेनेटाइज्ड किया गया। कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने ट्रेक्टर स्प्रेयर्स और फोगर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान गृह विज्ञान महाविद्यालय द्वारा सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को मास्क वितरित किए गए। श्री दिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट द्वारा आयुर्वेदिक काढा तथा होम्योपैथ विभाग द्वारा आर्सेनिक एलबम 30 की डोज दी गई। वहीं आइसीआइसीआई बैंक की विश्वविद्यालय शाखा द्वारा सभी कार्मिकों को सेेनेटाइजर की बोतलें प्रदान की गई। इस दौरान कुलपति ने कहा कि सावधानी और सतर्कता रखते हुए कोरोना जैसी बीमारी से बचा जा सकता है। डब्ल्यूएचओ के अलावा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है। सभी लोग इनकी पूर्ण पालना करें। मुंह पर मास्क लगाए रखें। सोशल डिसटेंसिंग रखें और बार-बार हाथ धोते रहें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा जागरुकता की गतिविधियां सतत् रूप से संचालित की जा रही हैं। गोद लिए गांव गुसाईसर में भी ऐसे आयोजन हो चुके हैं। आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता प्रो. विमला डुकवाल, आयोजन प्रभारी इंजी. विपिन लढ्ढा, डॉ. प्रीति गुप्ता, डॉ. जगदीश प्रसाद सेवदा, बैंक शाखा प्रभारी डॉ. रमेश गुप्ता सहित समस्त डीन, डायरेक्टर एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply