जागरण में हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदला, युवक की मौत

Spread the love

हनुमानगढ़। जिले के नोहर तहसील के फेफान थाना क्षेत्र में रात्रि में जागरण के दौरान दो युवकों में हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दो व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गये जिनको उपचार नोहर के उप जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार ढ़ाणी लाल खां में आयोजित रात्रि जागरण में ढ़ाणी लाल खां निवासी मानसिंह सहू (25) का किसी व्यक्ति के साथ झगड़ा हो गया था। जिसे उपस्थित ग्रामीणों द्वारा शांत करा दिया था। लेकिन रविवार सुबह वह आरोपी मानसिंह के घर आया और घर के बाहर चौकी पर बैठे मानसिंह पर गोली चला दी। जिससे मानसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। इस हमले में मानसिंह के पिता मदनलाल, भाई संजीव व पड़ौसी मांगीलाल सहारण घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए उप जिला चिकित्सालय नोहर लाया गया जहां तीनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

मामलें में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फेफाना थानी प्रभारी विजेन्द्र शर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

Comments are closed.