






बीकानेर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने गुरूवार को नहरबंदी के दौरान शहर में पेयजल की आपूर्ति के संबंध में शोभासर स्थित जलाश्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को पेयजल की गुणवता पर नियमित निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जलाश्य का गाड़ी में बैठकर निरीक्षण किया और इसमें नहर से पहुंच रहे पानी की प्रक्रिया के बारे में जाना। गौतम ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियन्ताओं के साथ जलाश्य का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि पेयजल के लिए संरक्षित पानी स्वच्छ रहे इसके लिए सभी तकनीकी उपाय सुनिश्चित करें। उन्होंने जलाश्य के जलशोधन विंग तथा फिल्टर हुए पेयजल के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ली और कहा कि उपलब्ध पानी की सप्लाई से पूर्व उसकी गुणवता की जांच नियमित की जाए। आवश्यक दवा का छिड़काव जरूरत हो, तो वह किया जाए। उन्होंने कहा कि नहरबंदी के दौरान शहर में पेयजल आपूर्ति की प्लानिंग इस तरह तैयार करें, जिससे आमजन को पानी की दिक्कत न हो। जिला कलक्टर पानी की गुणवता की जांच के लिए नियमित सैम्पल लेने के निर्देश दिए और कहा डब्ल्यूएचओ द्वारा निर्धारित मानदण्डों के अनुसार ही शहर में पेयजल की आपूर्ति की जाए। इस अवसर पर अधीक्षण अभियन्ता जलदाय दीपक बंसल ने बताया कि शोभासर जलाशय से 1 जून की शाम से शहर में पानी सप्लाई के लिए पानी लिया जा रहा है। वर्तमान में इस जलाशय में 5 मीटर पानी है, जो 17 जून तक आपूर्ति की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस जलाशय को नहर से 15 जून को पानी मिलना वापिस प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पानी की शुद्धता पर पूरी निगरानी रखी जाती है। नियमित पानी के नमूने लिए जा रहे हैं। प्रयोगशाला में पेयजल की शुद्धता जांचने के बाद ही आपूर्ति की जाती है।