जिला कलक्टर पहुंचे खारा सीएचसी, दो कार्मिक एपीओ, बीसीएमओ को नोटिस

Innovation to improve sex ratio at birth and make Bikaner anemia free
Spread the love

बीकानेर। जिले में चलाए जा रहे ‘पुकार’ अभियान के तहत बुधवार को खारा में जाजम बैठक आयोजित नहीं करवाए जाने पर ए.एन.एम तथा सी.एच.ओ. को एपीओ किया गया है। वहीं पर्यवेक्षणीय लापरवाही के लिए ब्लॉक सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, टीकाकरण के प्रति चेतना और पोषण संबंधी जानकारी प्रत्येक महिला तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिले में पुकार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रत्येक बुधवार को ब्लॉक स्तर पर जाजम बैठक आयोजित करवाई जाती है, लेकिन खारा में औचक निरीक्षण के दौरान जाजम बैठक आयोजित नहीं करवाया जाना पाया गया। इसके मद्देनजर एएनएम सीमा और सीएचओ हिमांशु को एपीओ कर दिया गया। वहीं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.