


बीकानेर। बीकानेर जिला कबड्डी संगम के महासचिव जितेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बीकानेर जिला कबड्डी संगम के तत्वावधान में सब जूनियर (बालक और बालिका) कबड्डी प्रतियोगिता 27 से 28फरवरी तक गुरू स्पोर्ट्स एंड फिटनेस एकेडमी संस्थान बीकानेर में होगा। इस कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छुक टीमें 26 फरवरी शाम तक अपनी प्रविष्टियां दे सकती है। सब जूनियर वर्ग में आयु 16 वर्ष (30 अप्रैल 2005) से अधिक नहीं होनी चाहिए और अधिकतम वजन 55 किलो होना चाहिए। प्रतिभागी टीमों व खिलाडयि़ों को प्रविष्टियां के समय मूल निवास, आधार कार्ड, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, अंक तालिका एवं दो पासपोर्ट फोटो साथ में लाना अनिवार्य है। इस प्रतियोगिता के खेल प्रदर्शन के आधार पर खिलाडिय़ोंं का राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में चयन किया जाएगा। प्रतिभागी टीमों को पंजीकरण व पूछताछ के लिए गुरु स्पोर्ट्स एंड फिटनेस एकेडमी संस्थान जयपुर रोड बीकानेर में महेन्द्र जी से मोबाईल नंबर 8560924164 संपर्क करे।