


बीकानेर। शहर के मोहता मरू नायक चौक मंडलकार्यालय में श्री कृष्णमाहेश्वरी मंडल की एक बैठक रखी गई। बैठक में श्री कृष्णमाहेश्वरी मंडल के पवन कुमार ने बताया कि बैठक मुख्य रूप से आगामी 15 जून 2024 शनिवार को आयोजित होने माहेश्वरी समाज के वार्षिकोत्सव महेश नवमी पर्व की सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु रखी गई जिसमें कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित हुए।
मंडल के मंत्री सुशील कुमार करनानी ने बताया कि आज की बैठक की अध्यक्षता मंडल के अध्यक्ष सत्यनारायण राठी ने करते हुए उपस्थित सभी सदस्यों को दी गई जिम्मेदारियां का फीडबैक लिया। उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने कार्यों की जानकारी देते हुए बताया की उन्होंने अध्यक्ष महोदय द्वारा दिए गए कार्यों को लगभग पूर्ण कर लिया है।
अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से प्राप्त जानकारी के बाद बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को बताया कि महेश नवमी पर्व पर आयोजित किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है फिर भी इसे और अधिक सुंदर एवं यादगार बनाने हेतु निरंतर प्रयास जारी है।
मंडल के उपाध्यक्ष के किशन चांडक ने महेश नवमी पर्व पर आयोजित किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों की बैठक में पुन: जानकारी देते हुए बताया कि एक दिवसीय आयोजित कार्यक्रमों का प्रारंभ प्रात: 8 बजे से देर रात 10 बजे तक रहेगा जिसमें बीकानेर माहेश्वरी समाज की सभी संस्थाओं के पदाधिकारी के साथ साथ संपूर्ण बीकानेर का माहेश्वरी समाज सभी कार्यक्रमों में अपनी पूर्ण सहभागिता निभाते हुए महेश नवमी पर्व को यादगार बनाने में अपनी अधिकाधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का प्रयास करेंगे। माहेश्वरी समाज द्वारा इस दिन आयोजित शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए डोर टू डोर संपर्क करते हुए सभी से इसमें अधिकार अधिक सहभागिता निभाने के लिए निवेदन किया जा रहा है।
मंडल के सक्रिय प्रचार मंत्री शिव प्रसाद राठी के अनुसार आज की समीक्षा बैठक में मंडल के कार्यकारिणी सदस्यों के साथ सत्यनारायण राठी, सुशील करनानी, किशन चांडक, नारायण डागा, रामकिशन डागा, राजेश बिनानी, अशोक बागड़ी, पवन कुमार राठी, भंवर जी राठी आदि सभी सदस्यों उपस्थित थे।