


बीकानेर। अपने घर की बहू को पराये मर्द के साथ संबंध बनाने के लिए बाध्य करने का मामला जामसर थाना क्षेत्र में सामने आया है। पीडि़त बहू 22 वर्षीय है। पुलिस के मुताबिक सास व जेठ ने उसको इकबाल नामक व्यक्ति से शारीरिक संबंध स्थापित करने के लिए बाध्य किया। आरोप है कि आरोपी इकबाल ने उसके साथ छेड़छाड़ की।