


बीकानेर। खाजूवाला नगर पालिका में पार्षद मांगीलाल को सभापति बनाया गया है। सोमवार को अधिशाषी अधिकारी अभिषेक गहलोत ने उन्हें सभापति पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर पीसीसी सदस्य राजकुमार तेतरवाल, सरपंच एसोशिएसन के अध्यक्ष खलील खां आदि मौजूद रहे। बता दें कि भ्रष्टाचार के एक मामले में पिछले दिनों खाजूवाला के पूर्व सरपंच तथा वर्तमान नगर पालिका के सभापति रहे अशोक कुमार को निलंबित कर दिया गया था।