


बीकानेर। बोलेरो और पिकअप के बीच हुई भीषण टक्कर में बोलेरो सवार तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का सिरसा में इलाज चल रहा है। दरअसल, यह सडक़ हादसा परलीका से नोहर रोड पर हुआ। जहां बोलेरो और पिकअप के बीच हुई भीषण टक्कर में बोलेरो सवार तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का हरियाणा के सिरसा सिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, मृतकों के शवों को नोहर के उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसा हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी थाना इलाके में परलीका नोहर रोड पर हुआ। गोगामेड़ी पुलिस हादसे की जांच कर रही है।