


बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में तेजाब फेंकने की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। 22 अप्रैल को चक 465 आरडी में हुई इस घटना के संबंध में 3 जेएम राणेर निवासी कुलदीप पुत्र दोलाराम ने मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी कुलदीप ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि चक 465 आरडी निवासी तेजाराम कुम्हार व उसके दो-तीन अन्य साथियों ने उस पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। परिवादी के अनुसार, इस दौरान आरोपियों ने उसके शरीर पर तेजाब फेंक दिया, जिससे उसका दाहिना हाथ व छाती झुलस गई। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।