ब्रेजा कार व बोलेरो में भिंड़त, तीन जने गंभीर घायल

Car-truck collision, truck caught fire, two injured
Spread the love

बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में हुए सड़क हादसे में तीन जने घायल हो गये है। जिन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी मिली है कि देर रात नोखा रोड से बीकानेर की तरह आ रही ब्रेजा कार और बीकानेर की ओर से आ रही बोलेरो गाड़ी आपस में टकरा गई।ब्रेजा में ड्राइवर सहित चार लोग सवार थे वही बोलरो में तीन युवक सवार थे। बताया जा रहा है की ब्रेजा में ड्राइवर समेत 4 जाने थे जिसने से एक औरत, एक बच्चा, एक आदमी और ड्राइवर सवार थे। औरत के सर पर और मुंह पर ज्यादा चोट लगी बच्चे के भी चोट लगी। गाड़ी में सवार एक आदमी के भी पैरों पर चोट लगी गनीमत यह रही कि ड्राइवर के कुछ नहीं हुआ और सामने आ रही बोलेरो में ड्राइवर समेत तीन युवक सवार थे जिसमें से एक व्यक्ति के चोट लगी थी। स्थानीय लोगों ने और हाईवे पर चल रही गाडिय़ों में सवार व्यक्तियों व ट्रक वालों ने सहायता की और एक गाड़ी के अंदर इन घायलों को जल्द से जल्द ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।बताया जा रहा है कि बोलोरो गाड़ी बीकानेर से नोखा जा रही थी वही ब्रेजा गाड़ी भीलवाड़ा की बताई जा रही है और उसमें जो सवार थे वह भी भीलवाड़ा के बताए जा रहे हैं। फिलहाल घायलों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.