कार-डंपर की आमने-सामने भिड़ंत, दो जने घायल

Car-truck collision, truck caught fire, two injured
Spread the love

बीकानेर। जिले के लूनकरणसर थाना क्षेत्र में बीती देर रात एक कार व डंपर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार दो जने घायल हो गए। यह हादसा लूनकरणसर-श्रीडूंगरगगढ़ हाइवे पर हुआ। जानकारी के अनुसार  लूणकरनसर के ग्राम डूडीवाली निवासी मंगलाराम पुत्र रामरतन व बाबूलाल पुत्र रामलाल बुधवार रात करीब पौने 9 बजे लाडनूं से कार में सवार होकर अपने गांव आ रहे थे। इस दौरान कालू से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर कार की सामने से आ रहे डपर से भिड़न्त हो गई। हादसे में कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया तथा युवक मंगलाराम (26) व बाबूलाल (25) घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद 108 एम्बुलेंस के ईएमटी रामलाल गोदारा व चालक रोहिताश ने प्राथमिक उपचार के बाद लूणकरनसर सीएचसी में भर्ती करवाया गया। जहां बाबूलाल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई तथा मंगलाराम को बीकानेर स्थित पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.