


बीकानेर। बीछवाल थाना इलाके में गुरुवार की रात को दो अलग-अलग जगह दो हादसे हुए, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। बीछवाल पुलिस के अनुसार रामपुरा बस्ती निवासी राजेश रात को बाइक से घर जा रहा था तभी कृषि विश्वविद्यालय के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। राहगीरों ने उसे पीबीएम अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरा हादसा शोभासर के पास हुआ है। यहां एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक युवक के हाथ पर कपिल नाम खुदा हुआ है। दूसरी ओर दो दिन पहले जयपुर रोड पर हुए सडक़ हादसे में घायल युवक का गुरुवार रात को दम टूट गया। हादसे में शौर्य सिंह घायल हो गया था, जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गुरुवार रात को उसकी मौत हो गई।