शादी की तड़क-भड़क से दूर, दूल्हा-दुल्हन पहुंचे गौशाला

Spread the love

बीकानेर। जिस दिन शादी हो। उस दिन पूरा फोकस शादी के आयोजन पर ही होता है। सजना, संवरना यहां तक शादी से पहले दूल्हे-दुल्हन की प्री वेडिंग समेत आजकल अनेक कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। किंतु  बीकानेर की सलोनी व पुनीत ने इन सभी से दूर रहकर बाराती व घराती को खाना खिलाने से पहले अपना पूरा ध्यान गो सेवा पर लगाकर एक अनूठी मिशाल पेश की है। यदि सलोनी व पुनीत की तरह सभी लोग  ऐसा ही करें तो आवारा, मूक पशुओं के न केवल जीवन बल्कि उनकी नस्लें भी आने वाले समय तक आबाद रहेगी।
दरअसल, समता नगर निवासी सलोनी व पुनीत अग्रवाल की आज यानी 11 मई की रात को शादी है। शादी से पहले अपने रिश्तेदारों, बारातियों के साथ डूडी पेट्रोल पम्प के पास स्थित  पिंजरा प्रौल गौशाला पहुंच दूल्हे व दुल्हन ने गौवंश के लिए महाप्रसादी का आयोजन किया। इस मौके पर सभी लोगों ने दूल्हे व दुल्हन के इस निर्णय की सराहना की। देवकिशन चाण्डक ने बताया कि शादी जैसे व्यस्त कार्यक्रम में समय निकालकर दूल्हे-दुल्हन व उनके परिजनों ने गौशाला पहुंचकर गायों के लिए महाप्रसादी का आयोजन कर समाज व युवा पीढ़ी को सकारात्मक व प्रेरणा देने वाला उदाहरण प्रस्तुत किया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.